IQOO NEO 7 मोबाईल फोन पे आई भारी छूट, देखें खास बैंक ऑफर्स और बहुत कुछ
JAGAT SINGH
IQOO NEO 7 सीरीज पे भारत में आई है अच्छी गिरावट, इसके वैनिला वेरिएंट अब मिल रहा है केवल Rs.25000 में।IQOO NEO 7 के 8/128 GB के वेरिएंट पे मिल रही है Rs 3000 की छूट और इसी के दूसरे वेरिएंट 12/256 GB वेरिएंट की कीमत में Rs 4000 की छूट चल रही है।
IQOO NEO 7 के 8/128 GB के वेरिएंट की वर्तमान कीमत Rs 24999 और IQOO NEO 7 के 12/256 GB के वेरिएंट की कीमत Rs 27999 चल रही है।
IQOO NEO 7 की विशेष स्पेसिफिकेशन –
डिस्प्ले : फोन में 6.78 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशो 20:9 है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है।
चिपसेट : फोन में 4nm का मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 5जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी610 जीपीयू का यूज किया गया है। इसमें 12 जीबी तक LPDDR5 रैम दी गई है और 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट की मदद से रैम को 20 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 256GB तक की स्टोरेज है। गेमिंग के लिए फोन में ग्रेफाइट 3D कूलिंग सिस्टम मिलता है।
सॉफ्टवेयर : एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच (Funtouch) ऑपरेटिंग सिस्टम 13 है।
कैमरा : आईकू नियो 7 के रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ 2MP माइक्रो और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ मैक्रो और वी-लॉग समेत कई फीचर्स मिलेंगे। कैमरे के साथ नाइट मोड भी है।
बैटरी : 120 वॉट फ्लैश फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, ब्लूटथ, OTG, NFC, GPS और USB Type-C का सपोर्ट है।